सिर्फ दयाबेन ही नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस भी महीनों से ‘तारक मेहता..’ में नहीं आई नजर, जानें क्या है वजह

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) घर-घर में फेमस है।

अभी भी लोग इस शो के दीवाने है। वैसे, शो में पिछले ढाई सालों से एक अहम रोल प्ले कर रही दयाबेन (dayaben) यानी दिशा वकाणी (disha vakani) नजर नहीं आ रही है।
 
इसकी वजह है उनकी शादी और फिर बेटी होना। दर्शक दयाबेन की वापसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
इतना ही नहीं शो के मेकर्स भी दिशा को मनाने की पूरी कोशिश में लगे हैं। लेकिन शायद लोग भूल गए है कि दयाबेन ही नहीं बल्कि शो में एक और किरदार है जो लंबे समय से नजर नहीं आ रहा है।
और वो है रिटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहूजा.



error: Content is protected !!