सातवें दिन लगातार बढ़ीं पेट्रोल, डीज़ल की कीमतें, पिछले एक हफ्ते में ₹ 2 प्रति लीटर से ज़्यादा की कुल बढ़त

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को छू रही हैं. दिल्ली में आज पेट्रोल रु 88.99 प्रति लीटर और डीज़ल रु 79.35 प्रति लीटर है.

आज भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतें रु 95.46 प्रति लीटर हैं.
देश भर में घरेलू ईंधन की दरें लगातार बढ़ रही हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में वृद्धि की है. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतें 26 पैसे प्रति लीटर बढ़कर रु 88.99 प्रति लीटर हो गई हैं. दूसरी ओर, डीज़ल के दाम 29 पैसे प्रति लीटर बढ़कर रु 79.06 प्रति लीटर से रु 79.35 प्रति लीटर हो गए हैं. पिछले सात दिनों में दिल्ली में, पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कुल मिलाकर रु 2.06 प्रति लीटर और रु 2.17 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.



petrol diesel fuel pump reuters

चेन्नई में, पेट्रोल रु 91.19 प्रति लीटर और डीज़ल रु 84.44 लीटर प्रति लीटर पर है.
रविवार को, मुंबई में पेट्रोल और डीज़ल के दाम रु 95.21 प्रति लीटर और रु 86.04 प्रति लीटर थे. जबकि आज भारत की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल की कीमतें रु 95.46 प्रति लीटर और डीज़ल की कीमतें रु 86.34 प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं. कोलकाता में ग्राहकों को अब एक लीटर पेट्रोल के लिए रु 90.25 प्रति लीटर और डीज़ल के लिए रु 82.94 प्रति लीटर का भुगतान करना होगा. चेन्नई में, पेट्रोल रु 91.19 प्रति लीटर और डीज़ल रु 84.44 लीटर प्रति लीटर पर है. बेंगलुरु में पेट्रोल 27 पैसे महंगा हो गया है और इसकी कीमत रु 91.97 प्रति लीटर है, जबकि डीज़ल बढ़कर रु 84.12 प्रति लीटर हो गया है.

स्थानीय बिक्री कर या वैट के आधार पर ईंधन की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं. देश की तीन प्रमुख तेल कंपनियां – हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन दैनिक आधार पर ईंधन की दरों में बदलाव करती हैं.

error: Content is protected !!