ग्रामीणों ने एथेनाल प्लांट लगने का विरोध किया, कलेक्टोरेट और एसडीएम दफ्तर पहुंचकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के मुड़पार गांव के ग्रामीणों ने एथेनाल प्लांट लगने का विरोध किया है और कलक्टोरेट, एसडीएम दफ्तर पहुंचकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची है.
मामले में जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान ने कहा है कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है. उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और जो भी निर्देश मिलेगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बड़ी संख्या में ज्ञापन देने पहुंचे मुड़पार गांव के ग्रामीणों का कहना है कि एथेनाल प्लांट से गांव में प्रदूषण बढ़ेगा, इसलिए वे लोग प्लांट का विरोध कर रहे हैं. शासन चाहे तो गांव की जमीन पर कोई सरकारी शिक्षण संस्थान खोल दे.
मुड़पार की पूर्व सरपंच कौशिल्या राजेश ढोंसले ने कहा है कि गांव में जो सरकारी जमीन है, उसका चारागाह के लिए भी उपयोग होता है. एथेनाल प्लांट से प्रदूषण होगा. ऐसे में सरकार को एथेनाल प्लांट नहीं लगाना चाहिए, यहां सरकारी शिक्षण संस्थान खोला जाए, ताकि भावी पीढ़ी को लाभ मिल सके. एथेनाल प्लांट से गांव वालों को केवल प्रदूषण नसीब होगा, इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है.



error: Content is protected !!