भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के इंस्टाग्राम पर 10 करोड़ फॉलोअर्स हो गए, इसके बाद वो रोनाल्डो, मेसी और नेमार के एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं
क्रिकेट के मैदान पर सुपरहिट कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी छाए हुए हैं. सोमवार को विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 10 करोड़ फॉलोअर्स हो गए. विराट ये मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं.
10 करोड़ का आंकड़ा छूते ही विराट कोहली अब फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और नेमार के एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं. भारत में विराट कोहली के बाद 6 करोड़ फॉलोअर्स के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दूसरे नंबर पर हैं.
इंस्टाग्राम पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 26 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो पूरी दुनिया में नंबर 1 पोजिशन पर हैं. गायिका एरियाना ग्रांडे 22.40 करोड़ फॉलोअर्स के साथ दूसरे और WWE सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन 22 करोड़ फॉलोअर्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
आपको बता दें विराट कोहली के इंस्टाग्राम के अलावा दूसरी सोशल मीडिया साइट्स पर भी काफी फॉलोअर्स हैं. ट्विटर पर विराट कोहली को 4 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और फेसबुक पर उनकी प्रोफाइल पर 3.6 करोड़ से ज्यादा लाइक्स हैं.