जांजगीर-बलौदा. बलौदा के ठड़गाबहरा में कोयला से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवती को कुचल दिया. हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
हादसा दो से ढाई बजे का है. ठड़गाबहरा की रहने वाली धनेश्वरी बंजारे, फार्म भरने बलौदा आई थी. साइकिल से लौटते वक्त ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और चक्काजाम कर दिया. सूचना के बाद बलौदा तहसीलदार किशन मिश्रा पहुंचे. बाद में, अन्य थाना क्षेत्रों से पुलिस टीम पहुंची. रात 8 बजे वाहन मालिक की ओर से 50 हजार मदद मिलने के बाद मामला शांत हुआ. इस तरह सााढ़े 5 घण्टे बलौदा-हरदीबाजार मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध रहा.
मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है. इधर, शव का पोस्टमार्टम मंगलवार 16 मार्च की सुबह किया जाएगा.