भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत अपने जबर्दस्त फाॅर्म में थे। उन्होंने ना सिर्फ बल्ले बल्कि विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस जोरदार प्रदर्शन के बाद से हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। लेकिन सीरीज समाप्त होते ही यह बहस छिड़ गई कि क्या साहा को अब टीम में फिर जगह मिलेगी कि नहीं। इस पूरे मुद्दे पर भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि साहा अब भी विकेटकीपर के तौर पर दूसरी पसंद हैं।
‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, ‘यह चुनना काफी मुश्किल है लेकिन अगर मुझे चयन करना होगा तो मैं ऋद्धिमान साहा को वरीयता दूंगा। वह एक शानदार विकेटकीपर हैं। ऋषभ पंत जैसे-जैसे मैच खेलेंगे और बेहतर होते जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि साहा आगे भी टीम के साथ बने रहेंगे। मैं इस बात से सहमत हूं कि वह 35 साल के हो गए हैं लेकिन उनका फिटनेस लेवल बेहतर है। मुझे लगता है कि वह कई युवा खिलाड़ियों से बहुत बेहतर हैं। यह अच्छी बात है कि हमारे पास के एल राहुल और ईशान किशान जैसे विकल्प मौजूद हैं।’