ट्रोलिंग से परेशान होकर बोलीं अंकिता लोखंडे, ‘मैं भी डिप्रेशन से गुजर चुकी हूं, बहुत बुरा दौर देखा है लेकिन मैंने किसी को नहीं बताया’

डिप्रेशन से गुजर चुकीं अंकिता



अंकिता ने इन्स्टाग्राम लाइव के दौरान कहा, मैं भी डिप्रेशन से गुजर चुकी हूं लेकिन मैंने शायद इन चीजों को जताया नहीं, मैं भी बहुत बुरी हालत में थी। मुझे भी तकलीफ हुई। मुझे भी बहुत रोना आया था। तब मेरे साथ कोई नहीं था पर मेरा परिवार था मेरे साथ। और मेरे कुछ फैन्स जो आज भी मेरे साथ खड़े हैं।

अंकिता ने सुशांत के फैन्स से गुजारिश की कि वह उनपर उंगलियां ना उठाएं क्योंकि वह उनकी कहानी नहीं जानते। अंकिता ने कहा, ‘सबकी अपनी-अपनी मोटिव होती हैं लाइफ में। सुशांत हमेशा लाइफ में आगे बढ़ना चाहते थे और यही उन्होंने किया। वो चला गया अपने रास्ते। उसके लिए मैं गलत साबित होती हूं? मुझे क्यों गालियां दी जाती हैं? मैं क्या गलत किया? आप लोग मेरी कहानी नहीं जानते तो मुझे ब्लेम करना बंद कीजिए। ये बेहद दर्दनाक होता है।’

अंकिता आगे बोलीं, ‘मुझे दोष देना बंद कीजिए क्योंकि मैं कहीं हूं ही नहीं सीन में। मैं थी ही नहीं किसी की लाइफ में इतने सालों से। पर मेरी एक जिम्मेदारी थी उसकी तरफ और वो मैंने पूरी की अच्छी तरह से।अगर आपको मैं पसंद नहीं तो मुझे फॉलो करना बंद कर दें।’

6 साल तक लिव इन में थे अंकिता-सुशांत

अंकिता और सुशांत टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर करीब आए थे। दोनों तकरीबन 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे लेकिन 2016 में इनका ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद सुशांत रिया चक्रवर्ती के साथ रिलेशन में रहे जबकि अंकिता मुंबई के बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट करने लगीं। लॉकडाउन में दोनों की सगाई होने की खबरें भी आ चुकी हैं। कहा जा रहा है कि दोनों इस साल शादी कर सकते हैं।

error: Content is protected !!