भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी, बठेना मामले की सीबीआई जांच की मांग

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष लहरे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया और कांग्रेस सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. यहां मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन में अजा वर्ग के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई.
भाजपा अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्तोष लहरे ने कहा कि छग में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. खासकर, अजा वर्ग के लोग इस कांग्रेस की सरकार में ज्यादा प्रताड़ित हो रहे हैं. कई घटनाक्रम हुए हैं, जिससे छग की कांग्रेस सरकार कटघरे में है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में अजा वर्ग के एक ही परिवार की 5 लोगों की हत्या की गई है. इस मामले में सरकार का रुख ठीक नहीं है. ऐसे में भाजपा अजा मोर्चा द्वारा सीबीआई जांच की मांग की जा रही है.



error: Content is protected !!