CAF जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, नक्सली प्रभावित आमदई कैंप में था पदस्थ

CAF जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान ने अपनी सर्विस राइफल इंसास से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का मामला है।
जानकारी के अनुसार जवान आमदई कैंप में पदस्थ था। वहीं आज खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इसकी  ASP नीरज चंद्राकर ने पुष्टि की है।



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : मवेशी की तस्करी करने वाला आरोपी शिवरीनारायण पुलिस के हत्थे चढ़ा, 7 मवेशी सहित परिवहन में प्रयुक्त पिकअप जब्त, केरा से बिलाईगढ़-टुण्ड्री की ओर ले जाया था तस्करी करने

error: Content is protected !!