CG कोरोना ब्रेकिंग : कोरोना के बढ़े मरीजों से छत्तीसगढ़ में हड़कंप…. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना को लेकर कही ये बातें

छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ी संख्या ने सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। 10 दिन पहले तक कोरोना मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंच गया था, अब वो आंकड़ा 500-600 के पार पहुंच गया है। कोरोना के तेज रफ्तार से प्रदेश में भी आशंकाओं के बादल गहरा गये हैं। कोरोना के बढ़े मरीजों के बीच मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की बातों से इंकार किया है, लेकिन उन्होंने प्रदेशवासियों से कोरोना को लेकर अपील की है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का कड़ाई से पालन करने और पात्रतानुसार टीकाकरण के कार्य में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई की सफलता के लिए यह जरूरी है कि पात्रतानुसार सभी लोग टीका लगवाएं। श्री बघेल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सेनेटाईजर का उपयोग करें और साबुन से बार-बार हाथ धोएं। इन उपायों का पालन कर कोरोना से बचा जा सकता है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

error: Content is protected !!