सभी टीकाकरण केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें : कलेक्टर, सभी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों में 04 मार्च से होगा टीकाकरण, जिले में 5 मार्च से 35 केंन्द्रों में शुरू होगा टीकाकरण

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिला कार्यालय में खण्डचिकित्सा अधिकारी, जनपद के सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ की संयुक्त बैठक लेकर कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार टीकाकरण केन्द्रों में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 04 मार्च से और जिले के 35 टीकाकरण केन्द्रों में 05 मार्च से टीका लगाया जाएगा। पूर्व से संचालित जांजगीर के जिला अस्पताल, अर्बन पीएचसी और नैला मिडिल स्कूल में टीकाकरण जारी रहेगा।
सरकार के निर्देशानुसार 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों तथा विशेष बीमारियों के साथ 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण में राजस्व, नगरीय निकाय, पंचायत एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से हितग्राहियों का चिन्हाकंन किया जाएगा। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। प्रत्येक केन्द्र में प्रतिदिन 100 हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए डेढ़ सौ से अधिक हितग्राहियों को टीका लगाने के लिए प्रेरित कर पंजीयन कराना होगा।
कलेक्टर ने सभी बीएमओ से कहा कि टीकाकरण केन्द्र से कोई भी पात्र हितग्राही बिना टीका लगाए वापस नही होना चाहिए, यह सुनिश्चित करें। लक्ष्य से अधिक पात्र हितग्राहियो को भी टीका लगा सकते है। सभी टीकाकरण केन्द्र सुबह 09 बजे से प्रारंभ होगे। केन्द्रों में स्पाट पंजीयन की सुविधा होगी। हितग्राहियों को आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा। आधार कार्ड नही होने पर अन्य फोटो युक्त परिचय पत्र ला सकते है।
मोबाईल नंबर की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। इसके लिए एक दिन पूर्व स्थानीय स्तर पर मुनादी करवाई जाय। मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मदारी है कि वे पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण केन्द्र तक लाएं। टीकाकरण केन्द्र में सभी अधिकारी-कर्मचारी समय पर उपस्थित रहे।
निजी अस्पतालों में सप्ताह के सात दिन 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा-
सरकारी अस्पतालों में कोविड का टीकाकरण निःशुल्क होगा । निजी अस्पतालों में प्रतिव्यक्ति प्रतिडोज 250 शुल्क देना होगा। जिसमें 100 रूपए सर्विस शुल्क व 150 रूपए वैक्सीन शुल्क शामिल है। निजी अस्पतालों में साप्ताह के सभी सात दिन 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
प्रथम चरण में छुटे अधिकारियों कर्मचारियों को भी लगेगा टीका –
प्रथम चरण के छुटे अधिकारियों, कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए विभागीय परिचय पत्र के साथ बिना पूर्व पंजीयन के उपस्थित हो सकते है। टीकाकरण केन्द्र में स्पाट पंजीयन कराकर टीका लगवा सकेंगे।
बैठक में सीएमएचओ डाॅ. एसआर बंजारे, टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री करूण डहरिया, सहायक नोडल अधिकारी डाॅ पुष्पेन्द्र लहरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रीति खोखर चखियार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



error: Content is protected !!