जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कचहरी चौक के पास स्थित सहकारी बैंक की नई बिल्डिंग में आग लग गई. आगजनी की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. इस बीच आग फैलने की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. इस बीच दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.
सहकारी बैंक की नई बिल्डिंग में कबाड़ फर्नीचर को रखा गया था, जिसमें आग लगी थी. वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी, क्योंकि सहकारी बैंक की मुख्य शाखा की पुरानी बिल्डिंग भी पास ही है.
फिलहाल, राहत की बात रही कि आग पर काबू पा लिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया होगा.