जांजगीर-चांपा. जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम मुनुन्द (खोखरा मुनुन्द रोड पर ) अवैध प्लाटिंग, एवं शासकीय भूमि पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग एवं अन्य शिकायत पर संयुक्त टीम द्वारा जांच की गई। जिसके पंचनामा प्रतिवेदन के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है। दर्ज प्रकरण में अपना पक्ष स्वयं, अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर जवाब दावा पेश करने 20 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जांजगीर के न्यायालय में 05 अप्रेल को सुबह 11 बजे से इस प्रकरण में सुनवाई होगी।
प्रकरण में जवाब दावा पेश करने 05 अप्रेल को सुबह 11 बजे से समय नियत किया गया है। नियत समयावधि के बाद प्राप्त आपत्ति, दावा पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। मामले की सुनवाई हेतु उपरोक्त भूमि पर अवैध प्लाटिंग करने पर अनावेदक/भूस्वामियों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया है लेकिन नोटिस बिना तामिल वापस आ जाने के कारण पुनः समाचार पत्र के माध्यम से उन्हें सूचित किया गया है। इस प्रकरण में संतोषी पिता खूलूराम खोखरा, कमल गेंदराम पिता दशरथ खोखरा, चमक पिता झुकू वगैरा खोखरा, सोसाय रामसाय पिता भैरव प्रसाद मुनुन्द, जितेंद्र पिता मुरली मनोहर धुरकोट, भागीरथी छतराम पिता भैरव प्रसाद मुनुन्द, देवनारायण पिता बुद्धेश्वर गिधौरी, मरियम बेगम पिता सैयद तालापारा बिलासपुर, राहुल पिता भूषण ठठारी, शिवलता पति राजेश कुमार जांजगीर, राहुल कुमार पिता संतोष कुमार खरौद, कलिंदी पितइा पति राममांत शर्मा सारागांव, मनोहर पिता मटसीयम टोप्पो भटगांव, भूखिनबाई, पंचराम पिता शिवचरण, देवनारायण पिता बुद्धेश्वर, सबीना बानो पिता इंशा उल्ला खान जांजगीर, लतेल पिता साधराम मुनुन्द, गीता बाई पति नरेश और प्रीति पिता नरेश अग्रवाल जांजगीर को नोटिस जारी किया गया है।