इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गए हैं। केविन पीटरसन रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल़्ड सीरीज में हिस्सा लेंगे। पीटरसन इंग्लैंड लीजेंड्स के कप्तान हैं।
केविन पीटरसन अब क्वांरटीन में रहेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने आने की जानकारी दी।
https://www.instagram.com/p/CL4ajPUl5b1/?utm_source=ig_embed
केविन पीटरसन टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने के बाद बांग्लादेश लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में शामिल किया गया। इंग्लैंड लीजेंड्स ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। केविन पीटरसन की अगुवाई में इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर सकती है। खुद पीटरसन सभी टीमों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसकी वजह ये है कि उन्हें संन्यास लिए हुए ज्यादा वक्त नहीं हुए हैं।