जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने नवापारा ( ख ) गांव के पास स्कूटी में देशी शराब ले जा रहे युवक को पकड़ा है और उससे 96 पाव देशी शराब जब्त किया है. आरोपी का नाम कुलदीप कुर्रे है, जो कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र के छुईहापारा ( दर्री ) का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
दरअसल, मुखबिर से बलौदा पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक स्कूटी में शराब लेकर आ रहा है, जिसके बाद नवापारा ( ख ) गांव के पास स्कूटी सवार युवक को पकड़ा गया और 2 कार्टून जब्त किया गया, जिसमें 96 पाव देशी शराब थी. जब्त शराब की कीमत 17 हजार 280 रुपये है. मामले में आबकारी एक्ट के तहत आरोपी युवक कुलदीप कुर्रे के खिलाफ कार्रवाई की गई है.