जांजगीर-चाम्पा. डभरा क्षेत्र के लक्ष्मणभाठा गांव में पट्टा टूटने से अनियन्त्रित होकर यात्री बस सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई. इससे 7 यात्रियों को चोट आई है और 1 लड़की का हाथ टूटा है. सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को डभरा अस्पताल पहुंचाया गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
मां शांति लक्ष्मी ट्रेवल्स की यात्री बस, चन्द्रपुर से खरसिया जा रही थी. यात्री बस, डभरा से आगे गोबरा रोड, लक्ष्मणभाठा पहुंची थी. इस दौरान बस का पट्टा टूट गया और बस अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जाकर टकरा गई. हादसे में 7 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें एक लड़की का हाथ टूटा है.