Urvashi Rautela ने बनाया ट्रेंडिंग गाने पर वीडियो, लाजवाब एक्सप्रेशन देती हुई आईं नज़र

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने ट्रेंडिंग गाने पर वीडियो बनाते हुए गजब के एक्सप्रेशन दिए हैं.

उर्वशी रौतेला (urvashi rautela) सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. साथ ही अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए उर्वशी रौतेला आए दिन अपनी फोटोज को शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई वीडियो शेयर की है जिसमें वो गजब के एक्सप्रेशन देती हुई दिखाई दे रही हैं. वह इसमें अपनी ड्रेस को फ्लॉन्ट करनी दिखाई दे रही हैं. उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से इंस्टाग्राम पर चार चांद लगा देती हैं. फोटोज को देख फैन्स भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे.
वीडियो में उर्वशी So Preety गाने पर एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उर्वशी जिस तरीके से एक्प्रेशन दे रही है उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. उर्वशी के इस वीडियो पर फैन्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘Are you excited for my International Music Album ????Versace.’ बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
https://instagram.frpr1-1.fna.fbcdn.net/v/t50.2886-16/155388826_187752923119829_8350565054129762981_n.mp4?_nc_ht=instagram.frpr1-1.fna.fbcdn.net&_nc_cat=105&_nc_ohc=NjHI4VQgg8QAX8qRZwf&oe=60414A20&oh=30be595e5d8f49eb6dc3dba83154fe11
 



error: Content is protected !!