भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
मैच के पहले दिन विराट कोहली के एक हमशक्ल की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
विराट का हमशक्ल उनके नंबर की टेस्ट जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचा और लोग उसको देखकर धोखा खाने लगे।
विराट कोहली के हमशक्ल कई बार चर्चा में रह चुके हैं, भारत के अलावा पाकिस्तान में भी एक विराट कोहली का हमशक्ल है,
जो बिल्कुल उनकी तरह दाढ़ी रखता है।
The number of Virat Kohli lite we've seen till date>>>😭😭 pic.twitter.com/RcckFBB9g5
— 🤦🏻♀️ (@anushkaalol) March 4, 2021