महिला ने घर में 20 दिन पहले फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की थी, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, तफ़्तीश कर रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में महिला ने घर में फांसी लगाने की कोशिश की थी. उसका बिलासपुर के सिम्स में इलाज चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया. मामले की सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
अकलतरा थाने के टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि 16 फरवरी को कोटमीसोनार गांव के राजकुमार गोंड़ की पत्नी सुनीता गोंड़ ( 26 वर्ष ) ने घर में फांसी लगाने का प्रयास किया था. यहां से उसे इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर ले जाया गया था, जहां महिला की मौत हो गई है. मामले में जांच की जा रही है.



error: Content is protected !!