कोरबा. जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से मर्डर कर दी गई है. घटना उरगा थाना क्षेत्र के भौसमा गांव की है. अविभाजित मप्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री प्यारे लाल कवंर के पुत्र हरीश कंवर, उनकी पत्नी सुमित्रा कंवर तथा उनकी पुत्री आशी कंवर की हत्या हुई है. मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंचे हुए हैं.
डॉग स्क्वायड का और फारेंसिक टीम को बुलाया गया है. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है. बताया जा रहा है कि घटना सुबह 4 बजे की है. घटना स्थल पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राज किशोर प्रसाद और अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद हैं.