कंटेनमेंट आदेश के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश, दशगात्र कार्यक्रम में 80 लोग हुए एकत्रित, ये है गाईडलाइन में… जानिए…

जांजगीर-चांपा. जांजगीर तहसील के ग्राम पेंड्री में शांतिलाल के घर पर दशगात्र कार्यक्रम में 80 लोग एकत्रित हुए थे। इस पर एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान द्वारा कार्रवाई की गई।
एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान और एसडीओ ( पुलिस) श्रीमती दिनेश्वरी नंद की संयुक्त टीम की पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम पेंड्री में शांतिलाल सूर्यवंशी के यहां दशगात्र कार्यक्रम में करीब 80 लोग उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान सामूहिक भोज करते पाए गए।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 8 अप्रैल को शांतिलाल सूर्यवंशी की पत्नी श्रीमती अहिल्या बाई का निधन हुआ था, जिसका दशगात्र कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कंटेनमेंट जोन के आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।



उल्लेखनीय है कि कंटेनमेंट आदेश के अनुसार, अंत्येष्टि दशगात्र आदि कार्यक्रम में अधिकतम 20 लोगों की उपस्थिति निर्धारित की गई है। कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम को ध्यान में रखते हुए जिले के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट आदेश के उल्लंघन पर सतत कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!