महिला की हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, हत्या कर शव को बाड़ी में गाड़ दिया था, इस वजह से और ऐसे दिया था वारदात को अंजाम… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाने की पुलिस ने महिला की फावड़े मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़े को जब्त कर लिया है. वारदात के बाद आरोपी बलौदाबाजर जिले के बिलाईगढ़ में छिपा था, जहां से उसे पुलिस ने पकड़ा. घटना बर्रा गांव की है.

दरअसल, 22 अप्रेल की शाम को बर्रा में दुलौरिन बाई पटेल के बेटे पर गनपत पटेल ने हमला किया था, जिससे उसे चोट आई थी. दूसरे दिन, 23 अप्रेल को सुबह दुलौरिन बाई अपनी बहु के साथ बाड़ी जा रही थी तो अपनी बाड़ी में खड़े गनपत पटेल से दुलौरिन बाई ने अपने बेटे पर हमला करने को लेकर पूछा तो यह गनपत पटेल को नागवार गुजरा और उसने तैश में आकर फावड़े से महिला दुलौरिन बाई पर हमला कर दिया.
बचाव में आई बहु पर भी हमला किया. यहां बहु किसी तरह जान बचाकर भागी. हत्या के बाद आरोपी गनपत पटेल ने महिला दुलौरिन के शव को बाड़ी में गाड़ दिया और संगीन वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.

घटना की जानकारी बहु ने ग्रामीणों को दी तो वे मौके पर पहुंचे तो महिला दुलौरिन का शव बाड़ी में गड़ा था और उसका हाथ दिख रहा था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी.

पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज कर आरोपी गनपत पटेल की तलाश शुरू की. आज उसे गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
कार्रवाई में टीआई लखेश केंवट, एसआई योगेश पटेल, एएसआई ईश्वर एक्का, आरक्षक दिलसाय सोनवानी, दिलीप कश्यप, रामदेव साहू, रूपसिंह कंवर, फूलचंद जाहिरे, पुनेश्वर आजाद, महिला आरक्षक श्वेता यादव का योगदान रहा.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Knife Attack : बदमाश ने चाकू से 2 भाईयों पर हमला किया, एक के पेट में तो दूसरे के हाथ में लगी चोट, आरोपी हिरासत में...

error: Content is protected !!