कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र के भैसमा गांव में अविभाजित मप्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर, बहु सुमित्रा कंवर और पोती आशी कंवर की धारदार हथियार से जघन्य हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना से खुलासा हुआ कि किस तरह से रिश्ते का खून हुआ है.
दरअसल, पुलिस ने खुलासा किया कि हत्या की जघन्य वारदात की साजिश, मृतक हरीश कंवर की भाभी ने अपने पति हरवंश कंवर के साथ ने रची थी. आज सुबह दोनों मार्निंग वॉक के बहाने घर से निकल गए और इस बीच भाभी ने अपने भाई को मैसेज किया. इसके बाद साला परमेश्वर कंवर और उसका साथी रामप्रसाद, सुबह 4 बजे पहुंचे और धारदार हथियार से घर में घुसकर हरीश कंवर, उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. घर में मौजूद हरीश की मां को कुछ नहीं किया.
यही क्लू पुलिस का काम आया और फिर जब जांच शुरू हुई तो पुलिस आरोपी साले परमेश्वर कंवर तक पहुंची, जो अस्पताल में भर्ती हो गया था.
जब पुलिस ने परमेश्वर को हिरासत में लिया तो खुलासा हुआ कि मृतक हरीश की भाभी ने ही हत्या की साजिश रची हैै और उसमें अपने पति हरवंश कंवर को भी शामिल किया था.
वारदात में 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 1 आरोपी नाबालिग भी शामिल है, जो आरोपी भाभी की बेटी है, जिसके नाम से मोबाइल सिम लिया गया था और उसी नम्बर से मैसेज हुआ था.
जमीन और सम्पत्ति को लेकर रंजिश रखकर वारदात को अंजाम दिया गया था. भाई, भाभी और उसके बच्चे भी उसी घर में रहते थे.
इस ट्रिपल हत्या की वारदात के बाद सनसनी फैल गई थी, क्योंकि यह हाईप्रोफ़ाइल मामला था. यही वजह रही कि पुलिस ने जांच तेजी से की और क्लू भी मिलते गया. वारदात के तार जुड़ते गए और जघन्य हत्या का कुछ ही घण्टे में खुलासा हो गया.