जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर पुलिस ने चंदली बैरियर में चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार 2 युवकों को गांजा के साथ पकड़ा और 980 ग्राम गांजा को जब्त किया. गिरफ्तार दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
चन्द्रपुर पुलिस की टीम चंदली बैरियर पर जांच कर रही थी. इस दौरान 2 युवक, स्कूटी में पहुंचे. पुलिस ने जांच की तो डिक्की में 980 ग्राम गांजा जब्त किया और रायगढ़ जिले के पुषौर थाना के ओड़ेकेरा गांव निवासी आरोपी सन्तोष सेठ और रामपाल सिदार को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 ( बी ) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.