30 लीटर महुआ शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, बाइक भी जब्त

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. एक आरोपी बिर्रा क्षेत्र के घिवरा गांव का है तो दूसरा बाराद्वार क्षेत्र के डूमरपारा गांव का रहने वाला है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तांदुलडीह से रायपुरा गांव की ओर छोटी नहर में 2 युवक बाइक में सवार होकर आ रहे थे. इस दौरान पुलिस की टीम ने बाइक सवार युवकों को रोका और तलाशी ली तो 3 जेरिकीन में 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया. मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत कार्रवाई की.



error: Content is protected !!