जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने 3 अलग-अलग जगहों पर सट्टा खेलाते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है.
दरअसल, मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि सक्ती के सदर स्कूल के पीछे, शनि मंदिर के पास और बोइरडीह प्राथमिक शाला के पास सट्टा खेलाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी और आरोपी आशीष दुबे, रानीसागर सक्ती को सट्टापट्टी और नगद रकम 530 रुपये के साथ पकड़ा. इसके अलावा मुकेश पटेल, सोंठी को सट्टापट्टी, 6 सौ नगद के साथ पुलिस ने पकड़ा. तीसरी कार्रवाई हरीराम साहू, बोईरडीह से सट्टापट्टी, 650 रूपये जब्त किया गया.