छेड़छाड़ के आरोपी गिरफ्तार, अश्लील गाली-गलौज भी किया, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अर्जुन जगत है, जो परसाहीनाला का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, लड़की को आते-जाते युवक छेड़ता था. 19 जून को युवक, लड़की के घर के बन्द आंगन में घुसा और अश्लील गाली-गलौज करते हमला किया. इस दौरान छेड़छाड़ भी किया.
मामले की रिपोर्ट पर आरोपी युवक अर्जुन जगत के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

error: Content is protected !!