भाजपा किसान मोर्चा ने धरना देकर किया प्रदर्शन, खाद की समस्या को लेकर दिया धरना, दो विधायक और पूर्व सांसद रहे मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान मोर्चा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया इस दौरान भाजपाइयों ने राज्य के किसानों को खाद की पर्याप्त आपूर्ति नही होने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री विधायक नारायण चंदेल, बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकान्त चन्द्रा, सहित भाजपा किसान मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान भाजपाइयों ने कहा है कि प्रदेश के किसानों को खाद संकट से गुजारना पड़ रहा है, इसके बावजूद राज्य सरकार के द्वारा उचित मात्रा में सहकारी समितियों को खाद आवंटित नहीं किया जा रहा है, भाजपाइयों ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने अपने नजदीकी व्यापारियों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से निजी क्षेत्रों को खाद आवंटित कर दिया है।
प्रदेश के सरकारी समितियों में किसानों के सामने खाद संकट है लेकिन प्रदेश के निजी दुकानो और खुले बाजार में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है इससे यह साफ जाहिर होता है कि राज्य सरकार के द्वारा सहकारी समितियों के बजाय निजी क्षेत्र को खाद की आपूर्ति की जा रही है।



error: Content is protected !!