जांजगीर-चाम्पा. जिला हॉस्पिटल जांजगीर के सामने बीच सड़क पर पति ने पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पति नरेश कुमार ने सरेंडर कर दिया.
सूचना के बाद मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, आरोपी पति ने पत्नी की नृशंस हत्या क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. आरोपी पति नशे में धुत्त है, उसने खुद ही पुलिस के पास पहुंचकर हत्या करने की बात कही है.
आरोपी पति नरेश कुमार, जर्वे गांव का रहने वाला है, जिसने अपनी पत्नी उत्तरा बाई की हत्या की है. मामले में पुलिस तफ़्तीश कर रही है.