छत्तीसगढ़ : बोरे में भरकर श्मशान घाट लाए लाश फिर लगा दी आग, मौके पर पहुंचे पार्षद भी रह गए हक्का- बक्का

रायपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मारवाड़ी शमशान घाट में अज्ञात लाश को जलाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, दो युवक कार से बोरे में भरकर लाश लेकर आए थे. इसके बाद दोनों युवकों ने बोरे समेत लाश जली दी.
जैसे ही बोरे में लाश लाने की बात पार्षद को पता चली, वो श्मशानघाट पहुंच गए. इस दौरान पार्षद ने पुलिस को भी सूचना दे दी. पार्षद की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

error: Content is protected !!