बंधक बनाए गए 7 युवकों को चेतावनी देकर नक्सलियों ने रिहा किया, सभी अपने घर पहुंचे

सुकमा. सुकमा जिले में नक्सलियों ने जिन सात युवकों को बंधक बनाया था, उन्हें चेतावनी देकर सही-सलामत रिहा कर दिया है. रात में ही उन्हें छुड़ाने के लिए गए सभी ग्रामीण सातों युवक के साथ अपने गांव लौट आए.
आपको बता दें कि पुलिस से बात करने और मुखबिरी का आरोप लगाकर कुंदेड़ गांव के 7 युवकों को नक्सलियों ने दो दिन पहले अपहरण कर लिया था। गांव के लोगों को जब पता चला, तो करीब आधा गांव युवकों को छुड़ाने के लिए नक्सलियों के पास पहुंच गया. बताया जाता है कि तोलावर्ती इलाके में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई थी, जहां युवकों को अंतिम चेतावनी देते हुए रिहा कर दिया.
जिसके बाद देर रात सातों युवकों के साथ ग्रामीण भी वापस लौट आए. युवकों को बंधक बनाए जाने के मामले में पुलिस और प्रशासन की टीम भी जुटी हुई थी.



error: Content is protected !!