जांजगीर-बलौदा. बलौदा पुलिस ने नींद की दवा खिलाकर लाखों के जेवरात की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम राहुल यादव है, जो मूलतः सिरगिट्टी का रहने वाला है. आरोपी को पुलिस ने रायपुर के सिलतरा से पकड़ा गया.
दरअसल, बलौदा की नीरा सोनी ने 19 जून को थाने में दर्ज कराई कि राहुल यादव, अपनी पत्नी के साथ किराए से रहते थे. 31 मई को राहुल यादव ने नीरा सोनी को ऐसी दवाई खिलाई, जिसके बाद नीरा सोनी बेहोश हो गई और फिर राहुल यादव ने चाबी से आलमारी को खोलर लाखों के जेवरात, 6 हजार नगद की चोरी कर ली और फरार हो गया.
जब महिला को होश आया तो घर से जेवरात गायब थे. इस पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और साइबर सेल के माध्यम से आरोपी राहुल यादव की जानकारी जुटाई गई. इसके बाद आज उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.