जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम सम्हेल सिंह पाटले है, जो अकलतरा क्षेत्र के बम्हनीन गांव का रहने वाला है. आरोपी को रायपुर की हाउसिंग बोर्ड कालोनी से गिरफ्तार किया गया.
दरअसल, खिसोरा गांव के उमेन्द्र राम खांडे ने 1 मार्च 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर में रात को सोया था. सुबह उठा तो मोबाइल गायब था. थाने में रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सायबर सेल के माध्यम से आरोपी का पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी सम्हेल सिंह पाटले से चोरी किए गए मोबाइल को पुलिस बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.






