जांजगीर-चांपा. डभरा-चंद्रपुर मार्ग पर पुटीडीह गांव के नाले में तेज बहाव में बहे वकील सुंदरमणी पटेल की लाश 31 घंटे बाद मिली है. 23 जुलाई की रात 11 बजे अधिवक्ता और उनके भाई, बाइक में पुटीडीह नाला पार करते हुए पानी के तेज बहाव में बह गए थे. एक भाई उत्तरा पटेल, पेड़ को पकड़कर रात भर बैठा रहा, जिसे 24 जुलाई की सुबह ग्रामीणों ने नाले से बाहर निकाला था.
23 जुलाई की रात लगभग 11:00 बजे जब बाइक पर सवार होकर सपोस निवासी दो भाई उत्तरा पटेल और वकील सुंदरमणी पटेल नाला पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज बहाव में बाइक का पहिया फिसला और दोनों उफनते नाले में गिर गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने सुबह 5 बजे एक भाई उतरा पटेल को बाहर निकाला, वहीं लापता दूसरे भाई वकील सुन्दरमणी पटेल की तलाश में जुटी रही.
विधायक रामकुमार यादव और एसडीआरएफ की टीम भी खोजबीन के लिए पहुंची थी.
आज नाले का जलस्तर कम होने पर 31 घण्टे बाद खेत में फंसे हुए हालत में वकील का शव बरामद हुआ.