टीएस सिंहदेव और बृहस्पत सिंह विवाद मामला : विधायक को नोटिस जारी किया जाएगा, पीएल पुनिया ने मामले को लेकर क्या कहा… पढ़िए…

रायपुर. मंत्री टीएस सिंहदेव-विधायक बृहस्पत सिंह विवाद मामले में एक नया मोड़ आ गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि मामले में विधायक बृहस्पत सिंह को नोटिस जारी किया जाएगा. बता दें कि बृहस्पत सिंह ने मंत्री टीएस सिंहदेव पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया था, जिसे के बाद प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.
दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रियों की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि बैठक में सिंहदेव-बृहस्पत मामले पर चर्चा हो रही है. बैठक में विधायक बृहस्पत सिंह भी मौजूद हैं. फिलहाल, बैठक जारी है. बैठक के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
आपको बता दें कि इससे पहले भी सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच इस मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, वहीं बैठक के बाद सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसके बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही जानकारी देंगे.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : साइबर टीम की कार्रवाई पर उठे सवाल, रकम जब्ती के मामले ने तूल पकड़ा, SP ने चाम्पा SDOP को जांच के निर्देश दिए, पुलिस पर लगा बड़ा आरोप, ये है पूरा मामला...

error: Content is protected !!