जांजगीर-बलौदा. बलौदा थाना क्षेत्र के हरदीविशाल गांव में दो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर से दोनों कार के परखच्चे उड़ गई और दोनों कार में सवार 2 लोगों को चोट आई है.
एक कार में अमर चावला नाम का व्यापारी कोरबा से बिलासपुर लौट रहे थे, वहीं दूसरी कार में बलौदा से बालको निवासी राजशेखर साहू लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों कार में भिड़ंत हो गई.
हादसे में कार में सवार अमर चावला गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं दूसरी कार में सवार राजशेखर साहू को बलौदा के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
सूचना के बाद बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है.