जांजगीर-चाम्पा जिले में तीन दिनों के भीतर जुआ, सट्टा, शराब और गांजा के खिलाफ की गई कार्रवाई, दर्ज किए गए 98 प्रकरण, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 23 प्रकरण, 28 वारंटियों के खिलाफ भी हुई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. पुलिस अधीक्षक प्रशान्त ठाकुर के निर्देशानुसार ज़िले में पिछले 3 दिनों में निम्नांकित कार्यवाई की गई।
जुआ एक्ट के तहत 6 प्रकरण में 24 आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर कुल 13900 रुपए जप्त किए गए।
सट्टा के 13 प्रकरणो में 13 आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर कुल 9000 रुपए जप्त किए गए।
आबकारी ऐक्ट के तहत 78 प्रकरण दर्ज कर 79 शराब तश्करो पर कार्यवाही कर कुल 131 लीटर महुआ शराब तथा 19 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त किया गया ।
ndps ऐक्ट के तहत 1 प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी से 800 ग्राम गाँजा जप्ती की कार्यवाही की गई
MV ऐक्ट के तहत 23 प्रकरण दर्ज कर 5400 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई गई।
साथ ही 3 दिन कि भीतर कुल 28 स्थायी वारंटियों को गिरफ़्तार किया गया।



error: Content is protected !!