जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिसदा गांव में रात के वक्त घर में घुसकर लाठी-डंडे से मारपीट करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 2 महिलाएं भी हैं. सभी आरोपी, आपस में रिश्तेदार हैं. आरोपियों ने पुरानी रंजिश के बाद इस घटना को अंजाम दिया है.
नवागढ़ थाने के टीआई देवेश राठौर ने बताया कि मिसदा गांव की विजय लक्ष्मी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई, 8 अगस्त की रात पुरानी रंजिश पर एक राय होकर 8 लोग घर का दरवाजा तोड़कर लाठी-डंडे लेकर भीतर पहुंचे और गाली-गलौज करते मारपीट की.
मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 294, 506 बी, 323, 458, 427, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया और आज आरोपी लालाराम कश्यप, अशोक कश्यप, लीलाराम कश्यप, पुरुषोत्तम कश्यप, उत्तराबाई कश्यप, गंगाबाई कश्यप, मनहरण कश्यप, गोलू उर्फ जितेंद्र कश्यप को गिरफ्तार किया और सभी 8 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.