जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह पुलिस ने देशी शराब के साथ आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस तफ़्तीश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, पोडीशंकर गांव में मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर के पास देशी शराब रखा है. इस सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी और आरोपी मुरारी देवांगन के कब्जे से 50 बोतल देशी शराब जब्त किया. पुलिस ने प्रकरण में आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत कार्रवाई की और आरोपी मुरारी देवांगन को गिरफ्तार किया.