नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर के रहने वाले हैं आरोपी, यहां नौकरी लगाने की थी ठगी, अब सलाखों के पीछे…

जांजगीर-चाम्पा. 07/08/2021 को प्रार्थी गंगाराम जलतारे पिता लखनलाल उम्र 42 वर्ष साकिन गोधना थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि सन 2014 में पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर कोरबा में विज्ञापन निकला था, जिसमें नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी अनिल पांडेय और बालकृष्ण यादव द्वारा धोखाधड़ी कर ₹500000 की ठगी किए हैं कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 301/21 धारा 420, 120 बी भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर(भा.पु. से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती दिनेश्वरी नंद(रा.पु.से.) द्वारा आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होने पर आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल टीम बनाकर रवाना किया गया. उक्त टीम द्वारा आरोपी 1. बालकृष्ण यादव पिता सहारन यादव उम्र 38 वर्ष 2. अनिल पांडेय पिता घनश्याम पांडेय उम्र 41 वर्ष दोनों निवासी जांजगीर को त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटों में आज दिनांक 07.08.21 को ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, उप निरीक्षक योगेश पटेल आरक्षक मोहन साहू महिला आरक्षण सुमित्रा बंजारे का योगदान रहा है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Rape FIR : अकलतरा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद पर रेप की FIR दर्ज, FIR के बाद पार्षद फरार, अकलतरा पुलिस कर रही तलाश

error: Content is protected !!