रायपुर. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है. दरअसल, कोल इंडिया में अलग—अलग पदों पर बंपर भर्ती निकली है. कोल इंडिया की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 588 पदों पर भर्ती की जानी है. रिक्त पदों के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी शुरुआत 10 अगस्त से होगी और आवेदन का अंतिम 9 सिंतबर होगा.
रिक्त पदों का विवरण –
पदनाम : खनन
रिक्त पदों की संख्या : 253
शैक्षणिक योग्यता : बीई/बीटेक
पदनाम : विद्युत
रिक्त पदों की संख्या : 117
शैक्षणिक योग्यता : बीई/बीटेक पदनाम : मैकेनिकल
रिक्त पदों की संख्या : 134
शैक्षणिक योग्यता : बीई/बीटेक पदनाम : सिविल
रिक्त पदों की संख्या : 57
शैक्षणिक योग्यता : बीई/बीटेक
पदनाम : औद्योगिक इंजीनियरिंग
रिक्त पदों की संख्या : 15
शैक्षणिक योग्यता : बीई/बीटेकपदनाम : भूविज्ञान
रिक्त पदों की संख्या : 12
शैक्षणिक योग्यता : एमएससी/ एमटेक भूगर्भशास्त्र









