मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, देंगे सौगात

जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जन्म जयंती 20 अगस्त को रायपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजीव भवन का ई-लोकार्पण करेंगे।
इसके पश्चात् वे दोपहर एक बजे से राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि का ऑनलाईन अंतरण के साथ ही राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण कार्यक्रम में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे।



इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

error: Content is protected !!