चित्रसेन साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर किया फतह

रायपुर. छत्तीसगढ़ के युवा चित्रसेन साहू ने नेशनल रिकॉर्ड बना दिया है. चित्रसेन ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस फतह कर ली है।कृत्रिम पैरों की मदद से माउंट एलब्रुस की चोटी फतह की है.  माउंट एलब्रुस की ऊंचाई 5,642 मीटर है. इस उपलब्धि के साथ चित्रसेन देश के पहले डबल अम्पुटी पर्वतारोही बन गए हैं. आपको बता दें, चित्रसेन साहू तिरंगा लेकर पहुंचे थे यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder : 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पहुंची अकलतरा पुलिस, तफ्तीश में जुटी...

error: Content is protected !!