दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मुसरा-बाकल-राजनांदगांव के बीच आटोमेटिक सिंगनिलिंग का कार्य के फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत मुसरा-बाकल-राजनांदगांव स्टेशनो के बीच आटोमेटिक सिगनलिंग का कार्य किया जा रहा है । इसके फलस्वरूप अनेक गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 27 अगस्त, 2021 को सुबह 10 बजे से 30 अगस्त, 2021 को रात्रि 10.00 बजे तक (कुल 72 घंटो के लिए) किया जायेगा। इसके फलस्वरूप बिलासपुर मंडल से गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
*रदद होने वाली मेमू गाडियां :-*
➡️ दिनांक 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08862 झारसूगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
➡️ दिनांक 28, 29 एवं 30 अगस्त, 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08861 गोंदिया-झारसूगुड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

error: Content is protected !!