राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना के लिए साढ़े पांच हजार सुपरवाइजर नियुक्त किए गए

रायपुर. राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना के लिए करीब साढ़े पांच हजार सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग के निर्देश पर नगरीय क्षेत्रों में ग्यारह सौ से अधिक और ग्राम पंचायतों में करीब साढ़े चार हजार सुपरवाइजरों की नियुक्त की गई है। ये सुपरवाइजर अपने प्रभार क्षेत्र में मोबाइल ऐप से प्राप्त आवेदन पत्र और राशन कार्ड में उपलब्ध डाटा का सत्यापन करेंगे.
गौरतलब है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मापदंड के लिए भारत सरकार द्वारा इकतीस जनवरी दो हजार उन्नीस को परिपत्र जारी किया गया है। इसी के आधार पर सत्यापन कार्य किया जाएगा।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : ट्रेलर के 2 ड्राइवर से लूट, एक ड्राइवर पर चाकू से हमला, बलौदा क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!