प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में आज से ग्राम सभाओं के आयोजन का सिलसिला शुरू… इन विषयों पर चर्चा करने के निर्देश…

रायपुर. प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में आज से ग्राम सभाओं के आयोजन का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्राम सभाओं के दौरान कोविड से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। ग्राम सभा में कृषि, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, पोषण और बाल संरक्षण जैसे मुद्दों के साथ ही सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। साथ ही ग्राम विकास की योजनाओं के प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।
इस संबंध में पंचायत विभाग ने सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश भी जारी किया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि अगर किसी ग्राम पंचायत में एक से अधिक ग्राम हो तो अलग-अलग ग्रामों के लिए अलग-अलग तिथियों में ग्राम सभा आयोजित की जाए।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भारतीय गौ क्रांति मंच ने गौ सेवा में समर्पित नरेंद्र साहू को बनाया जिलाध्यक्ष, गौ सेवा के प्रति निष्ठा को देखते संगठन ने सौंपी जिम्मेदारी

error: Content is protected !!