पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम-मीन्स ऑनलाईन छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन इस तारीख तक… जानिए…

जांजगीर-चांपा. वर्ष 2021-22 हेतु प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम-मीन्स (इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं अन्य तकनीकी शिक्षा स्तर के लिए) ऑनलाईन छात्रवृत्ति हेतु वेबसाईट www.scholarships.gov.in पर प्रक्रिया संपादित किये जाने हेतु ऑनलाईन पोर्टल प्रारंभ किया गया है।
आदिवासी विकास विभाग से जारी प्रेसनोट के अनुसार, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 15 नवम्बर और मेरिट कममीन्स छात्रवृत्ति के लिए 30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। संबंधित संस्थाओं द्वारा 12 दिसम्बर तक वेरिफिकेशन किया जाएगा। ऐसी संस्थायें जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, पारसी और जैन समुदाय) के छात्र/छात्राएँ अध्ययनरत् है, वे संस्था प्रमुख ऑनलाईन छात्रवृत्ति हेतु वेबसाईट पर विद्यार्थियों के आवेदन एवं वेरीफिकेशन संबंधी प्रक्रिया निर्धारित तिथि तक पूर्ण कर मूल दस्तावेजों सहित आवेदन कार्यालय में जमा करेंगे।



error: Content is protected !!