जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घिवरा संकुल में नवनियुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सिदार के आगमन पर स्वागत, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां उन्होंने बच्चों को उद्धबोधन में बताया कि पढ़ाई ही जीवन का सार है. हम शिक्षित होकर हर ऊंचाई पार कर सकते हैं, हमें अपनी पढ़ाई के प्रति सजग रहना चाहिए.
आयोजन में मनोज कुमार तिवारी व्याख्याता हाई स्कूल करही, एलोइस लकड़ा, माखन नायक, गनपत लहरे, कमल कुर्रे, रमेश शुक्ला, लक्ष्मीनारायण डड़सेना, रामेश्वर देवांगन, कुलदीप सिंह सोनवानी, राय सिंह बघेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घिवरा के प्रिंसिपल बजरंग श्रीवास समेत समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे.