अनुपस्थित ग्राम पंचायत सचिव एवं कृषि विभाग के आरएईओ को नोटिस, जैजैपर, पामगढ़, डभरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सचिव, कृषि विभाग के आरएईओ की बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजना के माध्यम गोबर की खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट निर्माण किए जाने की प्रतिदिन गोठानवार समीक्षा की जाएगी। इसलिए निर्धारित गोठानों में गोबर खरीदी के साथ ही वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट निर्माण को लेकर ध्यान दिया जाए, ताकि समय सीमा के भीतर ही जैविक खाद किसानों तक पहुंच सके।
यह बात जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जैजैपुर, पामगढ़ एवं डभरा के ग्राम पंचायत सचिव एवं कृषि विभाग के आरएईओ एवं नोडल अधिकारियों से कही। इस दौरान समीक्षा बैठक से अनुपस्थित ग्राम पंचायत सचिव एवं आरएईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिपं सीईओ ठाकुर ने जैजैपुर, पामगढ़ एवं डभरा की एक-एक गोठान में गोबर खरीदी से लेकर वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट निर्माण को लेकर समीक्षा की। जैजैपुर विकासखण्ड की गोठानों में गोबर खरीदी को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे सचिव एवं आरएईओ जिनकी गोठान में कम गोबर की खरीदी एवं समय सीमा वर्मी कम्पोस्ट नहीं बनाए जाने को लेकर को सख्त चेतावनी दी और एक सप्ताह के भीतर ही व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की आॅनलाइन एंट्री की जानी है। इसके माध्यम से ही सभी की समीक्षा होगी। उन्होंने प्रतिदिन जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन आॅनलाइन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा करने कहा।
उन्होंने गोठान में चारों तरफ कदम के पौधे एवं फलदार पौधे लगाने कहा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान गोठान में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट एवं पौधरोपण को लेकर अगर लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। गोठान में प्रतिदिन चरवाहों के माध्यम से गायों को पहुंचाने और गायों के लिए आवश्यक व्यवस्था चारा, पानी एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। चारागाह में नेपियर घास, बरसिंग एवं मक्का आदि को लगाने कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर, पामगढ़, डभरा सीईओ सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।



error: Content is protected !!