जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में ध्वजारोहण के बाद सर्किट हाउस में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने मीडिया से चर्चा की और कहा कि सक्ती को जिला बनाने का फैसला छग सरकार ने लिया है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों को सौगात दी है. सक्ती को जिला बनाने की मांग बरसों पुरानी थी, जिसे आज पूरी की गई है. छग की सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है.
सक्ती क्षेत्र में जामवंत प्रोजेक्ट के बरसों से अटके होने के सवाल पर वन विभाग के संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, कुछ देर चुप रहे और जवाब नहीं दे सके. बाद में, जब उन्हें प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद अन्य कांग्रेस नेताओं ने जामवंत प्रोजेक्ट के बारे में बताया, तब वन विभाग के संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कहा कि इस योजना के बारे में पूरा डिटेल में पता करेंगे. सरकार की ऐसी कोई योजना है तो इस दिशा में बहुत जल्द प्रयास होगा. सरकार की पूरी मंशा है कि गरीबों, मजदूरों और वनवासियों को योजनाओं का लाभ मिले.